शाहगंज में सामाजिक संस्था लायंस क्लबशाहगंज स्टार ने रविवार,को न्यू ईयर और स्थापना दिवस का हुआ आयोजन

शाहगंज में सामाजिक संस्था लायंस क्लबशाहगंज स्टार ने रविवार,को न्यू ईयर और स्थापना दिवस का हुआ आयोजन 

शाहगंज जौनपुर 

सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष ला.मनीष अग्रहरि ने किया नव वर्ष का जम कर स्वागत  
  स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष, संस्थापक अध्यक्ष के साथ ही संस्थापक सदस्यों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह दे कर किया सम्मानित

जौनपुर जिला के शाहगंज में सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के ऊर्जावान अध्यक्ष ला.मनीष अग्रहरि ने नव वर्ष का भव्यता पूर्ण रूप से लायंस परिवार के साथ स्वागत करते हुए स्थापना दिवस का भी आयोजन किया। आप को बता दे शाहगंज नगर आजमगढ़ रोड पर ऑक्सफोर्ड रेस्टोरेंट में नव वर्ष महोत्सव एवं स्थापना दिवस आयोजित हुआ। जिसमें लायंस क्लब शाहगंज स्टार के ऊर्जावान अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने भव्यता पूर्ण रूप से इसको आयोजित किया। । इस नव वर्ष में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने कई मनोरंज गेम के माध्यम से जम कर मौज मस्ती की । 
  । संस्था के ऊर्जावान अध्यक्ष मनीष अग्रहरि सह पत्नी नेहा गुप्ता ने स्थापना दिवसर के अवसर पर सह परिवार संस्थापक अध्यक्ष ला . रूपेश जयसवाल,पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल , पूर्व अध्यक्ष डॉ.एस एल सिंहनी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ज्ञान चंद्र चित्रवंशी, पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष राजपत जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव , संस्थापक सदस्य सतीश गुप्ता , महेंद्र जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी , मनोज पाण्डेय को ऊर्जावान अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने अंगवस्त्र के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

नव वर्ष के अवसर पर देर रात तक खुशनुमा दिखाई देता रहा। इस नव वर्ष महोत्सव का संचलन रविकांत जायसवाल व सभी शामिल लोगों के प्रति आभार संस्था अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने किया। उपस्थित सभी लोगों ने इस महोत्सव की प्रशंसा करते नज़र आए ।
    इस महोत्सव को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक मनोज जायसवाल , रविकांत जायसवाल, रूपेश जायसवाल सहित मनोज पाण्डेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इस अवसर पर पावन साहू, डॉ. रफीक फारुकी, डॉ.राहुल वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता (रोमिल), सिम प्रकाश अग्रहरि ( सिंपू ), डॉ .हरिओम मोर्य , अमित यादव, अनिमेष अग्रहरि, सी ए विजेंद्र अग्रहरि, डॉ . तारिक शेख, डॉ. वीर विक्रम सिंह , राजीव गुप्ता , सुभाष चंद्र यादव( चंदू प्रधान), रितेश आर्या टी एन त्रिपाठी, चंदन अग्रहरि, के आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments